PAK vs AUS U19 world cup 2024: पाक vs ऑस्ट्रेलिया semi final आज, भारत से किसकी होगी खिताबी भिड़ंत?

ICC U19 World Cup: Australia beat Pakistan to reach semi-final

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 8 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहला मैदान पर उतरेंगे।

इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में विजय रथ पर सवार भारत से भिड़ेगी। गत चैंपियन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर लगातार 5वीं खिताबी जंग में अपनी जगह बनाई है।

भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भी अभी तक कोई इस टूर्नामेंट में शिकस्त नहीं दे पाया है। दोनों ही टीमें बिना हार का मुंह देखे सेमीफाइनल तक पहुंची है। पाकिस्तान ने जहां ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबलों के अलावा सुपर-6 के दो मुकाबले जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया का सुपर-6 में एक मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ा था। इसके अलावा कंगारु टीम ने भी टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया हुआ है।

पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अब तक 2 बार अपने नाम कर चुका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया 3 बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बना है।

पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया संभावित XI

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 संभावित XI: हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), ओलिवर पीक, लाचलान एटकेन (विकेटकीपर), राफ मैकमिलन, हरकीरत बाजवा, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

पाकिस्तान अंडर-19 संभावित XI: शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली असफंद, अली रजा

पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

पाकिस्तान U19 टीम: शामिल हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (विकेटकीपर), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, अली असफंद, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा, अमीर हसन, खुबैब खलील, नवीद अहमद खान, मोहम्मद रियाजुल्लाह

ऑस्ट्रेलिया U19 टीम: हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), ओलिवर पीक, लाचलान ऐटकेन (डब्ल्यू), राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, रयान हिक्स, टॉम कैंपबेल, टॉम स्ट्राकर, एडन ओ कॉनर, कोरी वास्ले