गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनकर आए फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत को दिया बड़ा तोहफा, हुई ये डील

French President Emmanuel Macron to be India's Republic Day chief guest  after Joe Biden skips

नई दिल्‍ली । टाटा ग्रुप और फ्रांस की एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी एयरबस ने नागरिक हेलीकॉप्टर के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत दोनों मिलकर H125 सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का भारत में ही निर्माण करेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैमुएल मैक्रों की भारत यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

गुजरात में होगा हेलीकॉप्टर का निर्माण

समझौते के तहत टाटा और एयरबस गुजरात के वडोदरा में हेलीकॉप्टर का निर्माण करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाजार में पहले से ही इस तह के 600-800 हेलीकॉप्टर की मांग है।

H125 हेलीकॉप्टर की खासियत

ये हेलीकॉप्टर ऊंचाई और गर्म वातावरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इनका इस्तेमाल एयरलिप्ट, सर्विलांस मिशन, अग्निशमन, हवाई सर्वेक्षण और यात्री परिवहन के लिए किया जाएगा. इनका उपयोग विभिन्न देशों के सशस्त्र बलों द्वारा प्रशिक्षण उद्देश्यों से भी किया जाता है. बता दें कि वडोदरा से पहले ही टाटा समूह और एयरबस मिलकर 40 C-295 परिवहन विमान बना रही हैं. इस संबंध में सितंबर 2021 में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ लगङद 21,000 करोड़ रुपए का करार किया था।

पीएम मोदी और मैक्रों के बीच और किन मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच कल रात जयपुर में कई सामरिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच वार्ता के दौरान हुए समझौतों को लेकर उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस ने एक रक्षा औद्योगिक साझेदारी रोडमैप तैयार किया है यह रोडमैप प्रमुख सैन्य हार्डवेयर और प्लेटफार्मों के सह-विकास और सह-उत्पादन में मदद करेगा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, भूमि युद्ध, साइबरस्पेस और एआई के क्षेत्रों में भी प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान किया जाएगा।