Vikrant Massey: विक्रांत मेस्सी के घर आया नन्हा मेहमान, पोस्ट शेयर कर फैंस को दिया खुशखबरी

Vikrant Massey Credits The Cast Of 12th Fail For The Movie's Success; Actor  Says, 'Couldn't Have Asked Fr Anything Better'

नई दिल्‍ली । ‘12वीं फेल’ फेम एक्टर विक्रांत मेस्सी (Actor Vikrant Messi)ने अपने फैंस को खुशखबरी (Good News)दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर (Share post on social media)कर बताया है कि बुधवार के दिन उनके घर नन्हा मेहमान आया है। जी हां, उनकी पत्नी शीतल ने बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के आने की खबर सुनने के बाद विक्रांत और शीतल का परिवार खुशी से झूम उठा है। वे नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

यहां देखिए पोस्ट

विक्रांत और शीतल ने फैंस को खुशखबरी देते हुए एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो पर लिखा है, “07.02.2024 के दिन हम एक हो गए हैं। हम अपने बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। शीतल और विक्रांत की तरफ से बहुत सारा प्यार।” वहीं कैप्शन में दोनों हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है।

सेलेब्स ने दी बधाई

सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग चुका है। विक्रांत की पोस्ट पर कमेंट करते हुए शोभिता धूलिपाला ने लिखा, “बधाई हो!!” राशि खन्ना ने लिखा, “बधाई हो मेस्सी।” रसिका दुग्गल ने कमेंट किया, “बहुत-बहुत बधाई दोस्तों। ढेर सारा प्यार।” भूमि पेडनेकर ने लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। वहीं ताहिरा कश्यप ने लिखा, “बधाई हो।”

अपकमिंग प्रोजेक्ट

12वीं फेल के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद अब विक्रांत जल्द ही राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगे। इसका निर्देशन रंजन चंदेल कर रहे हैं। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, यह 3 मई के दिन रिलीज होगी।