ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या को लेकर नव्या का बड़ा खुलासा,बोलीं-‘नहीं दे सकती कोई सलाह’

नव्या नंदा अपने बहुप्रतीक्षित पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन के साथ वापस आ गई हैं। नव्या ने अपने दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ बातचीत करते नजर आईं। वहीं, अब एक बातचीत के दौरान नव्या नें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के बच्चे दुनिया के बारे में ज्यादा जागरूक हैं।

कम उम्र में भी काफी समझदार हैं आराध्या
जब नव्या से आराध्या को एक सलाह देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि अपनी बहन को सलाह देने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि आराध्या उसके लिए पहले से ही समझदार है। नव्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें कभी सलाह दूंगी भी या नहीं। जब मैं 12 साल की थी, तो मुझे नहीं लगता की मैं आराध्या की तरह हर चीज के बारे में जागरूक रही होंगी। नई पीढ़ी के बच्चे दुनिया के बारे में काफी जागरूक हैं। आराध्या अभी 12 वर्ष की हैं, वे इतनी कम उम्र में हर चीजों के बारे में अधिक जागरूक हैं। इसलिए यह देखना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है, घर में कुछ भी हो रहा होता है, तो वे अच्छे से समझती हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैं उन्हें कभी सलाह दे पाउंगी।’

मां और नानी के आदर्शों पर चलती हैं नव्या
नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ को में अक्सर बच्चन परिवार के आदर्श और मूल्यों पर बातें करती नजर आती हैं। नव्या अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी नानी जया बच्चन को देती हैं। वे कहती हैं, ‘मेरी नानी और मेरी मां मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया है कि चाहे कुछ भी हो जाए अपने आदर्शों से पीछे नहीं हटना चाहिए।’

वर्ष 2022 में शुरू किया था पॉडकास्ट शो
नव्या नंदा ने वर्ष 2022 में ‘व्हाट द हेल नव्या’ के साथ यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट शो शुरू किया था। नव्या अपने पॉडकास्ट में नानी जया बच्चन और मां श्वेता नंदा के साथ समाज में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं। वहीं, पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ सीजन 2 को लोग काफी सराह रहे हैं। पॉडकास्ट आईवीएम पॉडकास्ट द्वारा बनाया गया