दादा धर्मेंद्र ने करण देओल के नए लुक पर लुटाया प्यार, तस्वीर साझा कर बोले-‘जीते रहो’

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। अक्सर वह यहां अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारियां साझा करते नजर आते हैं। वे अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीरें भी जमकर यहां पोस्ट करते हैं आज एक बार फिर उन्होंने अपने परिवार के बेहद खास सदस्य के नए लुक से अपने फैंस को रूबरू कराया है। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि धर्मेंद्र के लाडले पोते और अभिनेता करण देओल हैं।

पोते के लुक की तारीफ में लिखी ये बात
धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से करण देओल की एक फोटो शेयर की है। इसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उनका लुक कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन लिखा है और अपने पोते की दिल खोलकर तारीफ की है। धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘आपके नए आकर्षक लुक के लिए लव यू रॉक। जीते रहो’।

धर्मेंद्र ने जताया फैंस का आभार
धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत तस्वीर है। लेकिन, हम तो आपके लुक के फैन हैं धर्मेंद्र जी’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप जियो हजारों साल’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘करण देओल की जबर्दस्त तस्वीर है, आपको खूब प्यार धर्मेंद्र जी’। फैंस के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘मेरे सभी प्यारे प्रशंसकों और दोस्तों आप सभी को खूब प्यार….आप खूब खुश रहें, स्वस्थ रहें और मजबूत रहें’।

करण ने इस फिल्म से किया डेब्यू
करण देओल, सनी देओल के बेटे हैं। उन्होंने पल पल दिल के पास से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके अलावा वे’वेल्ले’और ‘अपने 2’ में भी नजर आए। बात करें धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की तो इस साल वे शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधना साह ने किया। 9 फरवरी 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब तक फिल्म ने 73.55 करोड़ का कारोबार कर लिया है।