Vivo का नया स्मार्टफोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे तगड़े फीचर, जल्द होगा लॉन्च

Vivo Y100 5G price in india expected rs 24999 8GB ram Dimensity 9000 SoC  64MP camera color changing feature leaked ahead 16 feb launch details 4500  एमएएच बैटरी 8 जीबी रैम 64एमपी

नई दिल्‍ली । वीवो (Vivo) अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन- Vivo Y03 को लॉन्च (launch)करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन चीन (phone china)के साथ ग्लोबल मार्केट (global market)में भी लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी (company)ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच यह अपकमिंग फोन ताइवान की NCC पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग से फोन के खास फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। एनसीसी के अनुसार फोन का मॉडल नंबर V2332 है। इसमें वीवो 4880mAh की बैटरी देने वाला है, जिसे 5000mAh बता कर मार्केट किया जाएगा।

64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा फोन

फोन की यह बैटरी 15 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के साथ कंपनी को अडैप्टर देने वाली है, उसका मॉडल नंबर V1530L0B0-US है। वीवो का यह नया फोन 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। एक्सट्रा स्टोरेज के लिए कंपनी इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट ऑफर करने वाली है। इसमें आप 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को लगा सकेंगे। वीवो का यह फोन 4जीबी रैम के साथ आएगा।

पावरफुल प्रोसेसर

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 SoC चिपसेच दे सकती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में इसे 392 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1304 का स्कोर मिला है। ब्लूटूथ SIG के अनुसार इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ब्लूटूथ 5.3 ऑफर करने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। बताया जा रहा है कि फोन Y02 का अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकता है। फोन बजट सेगमेंट में आ सकता है।