लॉन्च हुआ हुंडई वेन्‍यू का एग्‍जीक्‍यूटिव वेरिएंट, कीमत सहित जानें गाड़ी की खूबियां

Hyundai India receives 15,000 bookings for 2022 Venue facelift | CarTrade

नई दिल्‍ली । हुंडई ने भारत में वेन्यू का नया एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने एस ऑप्शनल टर्बो में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ और मैप लैंप के फीचर को जोड़ा गया है।

जिसके मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.75 लाख रुपये और 7डीसीटी वेरिएंट की कीमत 11.85 लाख रुपये रखी गई है।

इंजन

हुंडई वेन्यू के एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में एक लीटर का टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही माइलेज को बेहतर करने के लिए आईएसजी फीचर को भी दिया गया है।

फीचर्स

नए वेन्यू एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना के साथ एक्सटीरियर में एग्जीक्यूटिव की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज, 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट, 60:40 स्प्लिट सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, आठ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, डिजिटल क्लस्टर, टीएफटी एमआईडी, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर, वॉशर, 16 इंच अलॉय व्हील्स, छह एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, डे-नाइट आईआरवीएम, ऑटोमैटिक हेडलैंप और हाईलाइन में टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए हैं।