नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में है. ये इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट है. इससे पहले साल 2016 में पहली बार दोनों टीम रेड बॉल क्रिकेट में यहां आमने सामने हुईं थी, जो कि ड्रॉ रहा था।
ऐसे में इस बार नतीजा क्या निकलता है, ये देखने वाली बात होगी. बहरहाल, एक बात जो इस टेस्ट से पहले हम बता दें वो ये कि राजकोट के स्टेडियम का नाम अब बदला जा चुका है. 14 फरवरी की शाम इसे लेकर एक समारोह हुआ था, जिसमें राजकोट के स्टेडियम का नामकरण किया गया. अब यहां के स्टेडियम को BCCI के पूर्व सेक्रेटरी निरंजन शाह के नाम पर जाना जाएगा।
स्कोर कार्ड यहां देखें
IND vs ENG, 3rd Test, Day 1 से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें
भारत की शुरुआत राजकोट टेस्ट में खराब दिख रही है. स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 33 रन ही लगे हैं और उसे 3 झटके लग चुके हैं. भारत का तीसरा विकेट रजत पाटीदार के तौर पर गिरा.
राजकोट टेस्ट की पहली पारी में भारत के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर चुके हैं. यशस्वी के बाद गिल बिना खाता खोले ही आउट हुए. गिल का शिकार भी वुड ने किया. गिल के विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने गुस्से से भरा रिएक्शन दिया.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए साझेदारी करने की कोशिश तो की. लेकिन, जब सबकुछ ठीक होता ही दिख रहा था तभी मार्क वुड ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. उन्होंने 10 रन बनाए. भारत का पहला विकेट 22 रन पर गिरा.
भारत ने राजकोट टेस्ट में टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने इस टेस्ट मैच में 4 बदलाव किए हैं, जिसमें 2 डेब्यू कर रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का नाम है.
ध्रुव जुरेल ने 312वें खिलाड़ी के तौर पर भारत के लिए किया टेस्ट डेब्यू, उन्हें दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप दी.
राजकोट में सरफराज खान का डेब्यू. वो भारत के टेस्ट प्लेयर नंबर 311 बने. सरफराज को अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप दी.
राजकोट टेस्ट में टॉस थोड़ी देर में होगा. इससे पहले इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग XI का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था. जबकि भारत टॉस के वक्त ही अपने पत्ते खोलेगी.
भारत-इंग्लैंड राजकोट टेस्ट में कई खिलाड़ी माइलस्टोन के करीब. अश्विन 500वें टेस्ट विकेट से बस एक कदम दूर. एंडरसन 700वें टेस्ट शिकार से 5 कदम दूर.
राजकोट टेस्ट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का 100वां टेस्ट मैच होगा. इससे पहले खेले 99 टेस्ट में उन्होंने 6251 रन बनाने के अलावा 197 विकेट लिए हैं।
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.