भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा लावा का 5G फोन, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्‍ली । मशहूर स्मार्टफोन कंपनियों में से शुमार लावा ने हाल ही में भारत में एंट्री-लेवल युवा 3 प्रो लॉन्च किया है। इस मोबाइल में Unisoc T616 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पांच हजार एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने नवंबर में लावा ब्लेज़ 2 5G पेश किया था, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। लावा एक और नया मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें एक तूफ़ान की तस्वीर है और उसके नीचे लिखा है, “जल्द आ रहा है।” एक अन्य पोस्ट में, लावा ने ‘तूफ़ान’ थीम के साथ आकाश में चमकती बिजली का एक छोटा वीडियो साझा किया। लावा की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट पर बिजली के बोल्ट की छवि के साथ “कमिंग सून” भी लिखा है।

इसकी कीमत 15 हजार रुपए से कम हो सकती है। ये मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित हो सकता है। हाल ही में लॉन्च हुए लावा ब्लेज़ 2 फाइव जी की कीमत 4GB + 128GB के लिए 9,299 रुपए, 6GB + 128GB के लिए 10,999 रुपए और 8GB + 128GB के लिए 11,099 रुपये है। ये मोबाइल तीन रंगों में उपलब्ध है।

लावा ने सितंबर में ब्लेज़ 2 प्रो लॉन्च किया था। इसमें पांच हजार mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह तीन रंगों और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसकी रैम को इनबिल्ट स्टोरेज की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की प्राइस 9,999 रुपए है।