अभी अपडेट करें अपना ब्राउज़र, नहीं तो हैक हो जाएगा सारा डेटा

नई दिल्‍ली । भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने लैपटॉप-डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है। इनसे फौरन अपने ब्राउजर को अपडेट करने को बोला गया है, नहीं तो अहम जानकारियां हैक हो सकती हैं।

आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में एक बग मिला है, जो हैकर्स को बड़े ही आराम से आपके सिस्टम का एक्सेस दे सकता है। इससे बचने के लिए सिस्टम अपडेट करने की हिदायत दी है। जानकारी के अनुसार, डेस्कटॉप में गूगल क्रोम के लिए वल्नरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0361 और Microsoft Edge ब्राउज़र के लिए वल्नरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0362 में चेतावनी की जानकारी दी गई है।

टीम ने कहा है कि इस चेतावनी के नजरअंदाज न करे, क्योंकि इस बग को हाई रिस्की माना गया है। इसलिए तत्काल सिस्टम को अपडेट करने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले CERT In ने सैमसंग फोन यूजर्स को हाई अलर्ट जारी किया था। एंड्रॉइड 11, 12, 13 या 14 का यूज करने वालों को फोन अपडेट करने की हिदायत दी गई थी।