भारत और नेपाल के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा पर किया मंथन

पूर्वी चंपारण। लोकसभा चुनाव को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक रक्सौल स्थित इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के सभागार में हुई। इंडो नेपाल बॉर्डर कोर्डिनेशन कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और नेपाल के चितवन के डीएम ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में भारत के नेपाल सीमा से सटे पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिला के डीएम और एसपी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वही नेपाल की ओर से भारतीय सीमा से सटे नेपाल के 7 जिलो के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में आसन्न लोकसभा चुनाव के साथ ही सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स, शराब तस्करी, तंबाकू व अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण और क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तृत चर्चा किया गया। इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़, विदेशी नागरिकों के अलावा संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही और अवांछित गतिविधियों पर रोक, आपसी सूचनाओं के अदान प्रदान और दोनो देश के परस्पर आपसी सहयोग के मुद्दे पर भी दोनों देश के अधिकारियों के बीच गहन विचार विमर्श किया गया।

बैठक के बाद पूर्वी चंपारण और नेपाल के चितवन के डीएम ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनों देश के अधिकारियों के बीच काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई है, आपसी सहयोग पर बल दिया गया है। लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में दोनों देश के अधिकारी मिलकर बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर कार्य करेंगे।