भाजपा से अभी कोई बात नहीं हुई, जब होगी तो बताऊंगा- कमलनाथ

नई दिल्‍ली। भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने रविवार को दिल्ली में कहा कि भाजपा से अभी उनकी कोई बात नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के शनिवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करने के बाद से उनके भाजपा में शामिल होने के अटकलें लगाई जा रही हैं। कमलनाथ ने रविवार दोपहर को अपने दिल्ली स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। भाजपा में जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा से अभी उनकी कोई बात नहीं हुई है। जब बात होगी तो बताऊंगा। कमलनाथ ने तेरहवीं के एक कार्यक्रम में जाने की बात कहते हुए कार में बैठकर रवाना हो गए।

दरअसल मप्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही कमलनाथ कांग्रेस में हाशिए पर हैं। बीच में ऐसी चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि वह कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में जा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने अशोक सिंह पर दांव लगाया। इसके बाद कमलनाथ शनिवार को अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर पुत्र नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे तो उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कुछ और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हो सकती है। फिलहाल दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस अधिवेशन का रविवार को अंतिम दिन है। उधर, कमलनाथ के करीबी नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे। संभावना है कि कांग्रेस में कमलनाथ के समर्थक विधायक और महापौर भी दिल्ली पहुंच सकते हैं।

इधर, इस सियासी घटनाक्रम को लेकर मध्‍य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मीडिया से कहा कि हमारे प्रदेशाध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि जो भी भाजपा की विचारधारा के साथ चलने को तैयार है, उनका स्वागत है।


Warning: Undefined array key "share_counts" in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Fatal error: Uncaught TypeError: Cannot access offset of type string on string in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php:477 Stack trace: #0 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(324): SimpleSocialButtonsPR->ssb_footer_functions() #1 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #2 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #3 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(3080): do_action() #4 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/footer.php(64): wp_footer() #5 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(810): require_once('/home/webhutor/...') #6 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(745): load_template() #7 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(92): locate_template() #8 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/single.php(68): get_footer() #9 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template-loader.php(106): include('/home/webhutor/...') #10 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-blog-header.php(19): require_once('/home/webhutor/...') #11 /home/webhutor/ajaybharat.com/index.php(17): require('/home/webhutor/...') #12 {main} thrown in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477