नक्सली चन्द्रन्ना मुठभेड़ में मारा गया, आठ लाख का इनामी था

दंतेवाड़ा। जिले के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर बुधवार देर शाम हुई मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को ढेर कर दिया गया है। चंद्रन्ना जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था। जिला पुलिस अधीक्षक ने चंद्रन्ना के मारे जाने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर अभी भी सर्चिंग की जा रही है।

सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की टीम का सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस ने मौके से शव और हथियार बरामद किए हैं। जवान पूरी रात मौके पर मौजूद रहे और अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी है। जवानों के अभियान समाप्त कर वापस आने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि बुधवार देर शाम सुरक्षाबलों को दंतेवाड़ा और सुकमा बॉर्डर पर नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 231 के यंग प्लाटून की टीम को गोंदपाल्ली, परलागट्टा एवं बड़ेबच्चेली के बीच पहाड़ी जंगल की ओर रवाना किया गया। जहाँ सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इसमें आठ लाख का इनामी नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम मारा गया। नक्सली चंद्रन्ना उर्फ सत्यम बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में शामिल था। यह बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में काफी सक्रिय था। चंद्रन्ना माड़ डिवीजन का डीवीसी मेंबर भी रह चुका है।