लोकसभा चुनाव से पहले सीएम साय ने अमित शाह और JP नड्डा से इन मुद्दों पर की चर्चा, आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से विष्णुदेव साय लगातार प्रदेश के लोगों के हितों से जुड़े काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।

यहां उन्होंने अमित शाह निवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद रहे। इस मीटिंग की एक तस्वीर सामने सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। वैसे अभी सीएम विष्णुदेव साय और अमित शाह के इस मुलाकात के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम साय इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में सरकार के काम का फीडबैक दे सकते हैं। साथ ही राज्य में लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारियों और रणनीति के बारे में भी बात सकते हैं। इन दिनों छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली आकर अमित शाह के साथ मिलना लोगों के मन उत्सुकता पैदा कर रहा है।

समय पर पूरी होगी मोदी सरकार की गारंटी

कुछ दिन पहले ही सीएम साय ने किसान मेला का आगाज किया था और किसानों से कहा था कि मोदी सरकार की हर गारंटी अपने समय पर पूरी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे सभी चुनावी वादों को जल्द से जल्द समय पर पूरा करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। वैसे अभी सीएम विष्णुदेव साय और अमित शाह के इस मुलाकात के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई हैं। ऐसा में माना जा रहा है कि सीएम साय इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में सरकार के काम का फीडबेक दे सकते हैं। साथ ही राज्य में लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारियों और रणनीति के बारे में भी बात सकते हैं। इन दिनों छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली आकर अमित शाह के साथ मिलना लोगों के मन उत्सुक्ता पैदा कर कर रहा है।