‘जुमलों का पिटारा’ बजट 2024 पर मोदी सरकार पर हमला, दिल्ली की मंत्री ने खोल डाली सारी पोल

दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए एमसीडी को 803.69  करोड़ रुपये जारी किए

नई दिल्‍ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट (बजट 2024) पेश किया। इस बजट को दिल्ली की “आप” सरकार ने जुमला करार दिया है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि यह बजट साबित करता है कि यह बराबरी की सरकार है।

आतिशी ने कहा- मोदी जी ने 2014 में कहा था कि केंद्र सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरियां देगी, लेकिन 10 साल बाद क्या नौकरियां मिलीं? पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने एक करोड़ नौकरियां भी नहीं दीं।

10 लाख से ज्यादा पद खाली

उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार में 10 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. युवाओं को न तो निजी और न ही सरकारी क्षेत्र में नौकरियां मिल रही हैं। इसके बावजूद आज नया वादा किया गया कि 55 लाख नौकरियां दी जाएंगी।

आम लोगों पर महंगाई की मार

आतिशी ने आगे कहा कि लोग महंगाई से परेशान हैं. आटा, दाल, सब्जी, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी अपना घर तक नहीं चला है, लेकिन बजट में इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. साथ ही सरकार किसानों के प्रति भी संवेदनशील नहीं है।

दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप

उन्होंने आगे बजट में दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बजट में केंद्र सरकार दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को केंद्रीय करों में उचित हिस्सा मिलना चाहिए। दिल्ली को केंद्र सरकार से कम से कम 15,000 करोड़ रुपये मिलने चाहिए, लेकिन बदले में दिल्ली को केवल 1,000 करोड़ रुपये मिले। केंद्र सरकार ने दिल्ली एमसीडी के लिए एक रुपया भी नहीं रखा है. आतिशी ने आगे कहा कि सरकार के बजट में स्वास्थ्य के लिए सिर्फ 1.5 फीसदी और शिक्षा के लिए 2 फीसदी पैसा आवंटित किया गया है. यह काफी कम है. कुल मिलाकर यह बजट जुमला है।


Warning: Undefined array key "share_counts" in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Fatal error: Uncaught TypeError: Cannot access offset of type string on string in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php:477 Stack trace: #0 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(324): SimpleSocialButtonsPR->ssb_footer_functions() #1 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #2 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #3 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(3080): do_action() #4 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/footer.php(64): wp_footer() #5 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(810): require_once('/home/webhutor/...') #6 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template.php(745): load_template() #7 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/general-template.php(92): locate_template() #8 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/themes/newsmatic/single.php(68): get_footer() #9 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-includes/template-loader.php(106): include('/home/webhutor/...') #10 /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-blog-header.php(19): require_once('/home/webhutor/...') #11 /home/webhutor/ajaybharat.com/index.php(17): require('/home/webhutor/...') #12 {main} thrown in /home/webhutor/ajaybharat.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477