गोसाईगांव में 10 मवेशी बरामद क‍र दो वाहन जब्त किए, एक गिरफ्तार

कोकराझार (असम)। जिला के गोसाईगांव में शिमलूटापू पुलिस की छापेमारी में दो बोलेरो पिकअप वैन को जब्त कर 10 मवेशियों को बरामद किया गया है। तस्करी के धंधे में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गोसाईगांव उपमंडल के शिमलुटापू पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक तलाशी अभियान चलाते हुए दस मवेशियों को बरामद कर दो बोलेरो पिकअप वैन को जब्त करने के साथ ही एक चालक सहिदुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान जहां एक चालक को गिरफ्तार किया गया, वहीं अन्य चालक और सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार चालक रहमान धुबड़ी जिला के बालाजान का निवासी बताया गया है।

पुलिस की पूछताछ में रहमान ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के धुपगुरी से मवेशियों को फलों के कार्टून के बीच छिपाकर ले जा रहे थे, जिन्हें बंगाईगांव जिला के शालमारा पशु बाजार तक पहुंचाया जाना था। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।