राजकोट टेस्ट खत्म के बाद फैंस को मिली बुरी खबर, घातक ओपनर कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

When And Where India Vs England 3rd Test Rajkot Be Played Know Match Timing  Venue

नई दिल्‍ली । भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा टेस्ट मैच निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट (Rajkot) में 15 फरवरी से खेला जा रहा था और उस मुकाबले में भारत ने 434 रनों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

लेकिन इस जीत के साथ ही भारतीय फैंस के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है, जोकि घातक ओपनर और कप्तान से जुड़ी हुई है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर से उनके सभी चाहने वाले काफी दुःखी हैं।

Rajkot टेस्ट खत्म होते ही फैंस के लिए आई बुरी खबर!

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) इन दिनों रोहित की कप्तानी में इंग्लिश टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट (Rajkot) में खेला जा रहा था और उस मैच में भारतीय टीम ने 434 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। जिससे सभी फैंस काफी खुश हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच विदर्भ के घातक ओपनर और कप्तान फैज़ फज़ल (Faiz Fazal) ने अचनाक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जोकि उनके सभी चाहने वालों के लिए काफी बुरी खबर है।

फैज़ फज़ल ने किया संन्यास का ऐलान

बता दें कि फैज़ फज़ल ने रविवार 18, फरवरी को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 में हरियाणा के खिलाफ अपना अंतिम क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। फज़ल ने क्रिकेट से संन्यास को लेकर बात करते हुए बताया कि उनका क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए ऐसा फैसला लिया है। उनकी कप्तानी में विदर्भ ने 2018 में अपना पहला रणजी ट्रॉफी कप जीता था।

फैज़ फज़ल का क्रिकेट करियर

38 वर्षीय फैज़ फज़ल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्हें केवल 1 ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 55* रन बनाए थे। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैचों की 233 पारियों में 41.36 की औसत से 9183 रन बनाए हैं, जिस दौरान 206 के बेस्ट स्कोर के साथ उनके बल्ले से 24 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं। साथ ही 113 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3641 और 66 टी20 मैचों में 1273 रन बनाए हैं।