BCCI ने ऋषभ पंत को IPL 2024 खेलने की दी अनुमति, मोहम्मद शमी और ये पेसर हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Mohammed Shami's Comeback Likely In September, Rishabh Pant To Get Fitness  Clearance Soon: BCCI Secretary Jay Shah

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को IPL 2024 खेलने के लिए हरी झंडी दी है। बोर्ड ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया है कि वे फिट हो गए हैं। वे आईपीएल के आने वाले सीजन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं।

बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया है। ये दोनों तेज गेंदबाज भी चोट से उबर रहे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया

IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को लेकर जारी अपडेट में बीसीसीआई ने बताया है कि 30 दिसंबर 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने के लंबे रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।

प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर जारी अपडेट में बीसीसीआई ने बताया है कि तेज गेंदबाज की 23 फरवरी 2024 को उनके बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे। वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

आगामी आईपीएल 2024 से बाहर हुए मोहम्‍मद शमी

मोहम्मद शमी को लेकर बोर्ड ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया, “तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें आगामी आईपीएल 2024 से बाहर कर दिया गया है।”

ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को बताया था कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दावेदार हैं। हालांकि, इसके लिए उनको आईपीएल में प्रदर्शन करना होगा। वहीं, शमी को लेकर उन्होंने जानकारी दी थी कि वे बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं।