वाहन से टकराकर सड़क पार करते हुए तेंदुए की मौत

सागर। सागर-जबलपुर रोड पर रविवार देर रात वाहन की टक्कर से एक नर तेंदुआ की मौत हो गई। संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि इस दौरान तेंदुआ रोड पार कर रहा होगा और किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। सुबह लोगों ने देखा तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया।

सागर-जबलपुर रोड पर चनोआ गांव के यहां ढाबा के पास देर रात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे तेंदुए को पड़े तेंदुए देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गढ़ाकोटा रेंजर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को रेंज ऑफिस ले गई। वहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो पाएगा कि तेंदुए की मौत कैसे हुई। हालांकि प्रथम नजर में यही बताया जा रहा है किसी वाहन की टक्कर लगने से सड़क पार करते समय तेंदुए की मौत हुई है।

गढ़ाकोटा के पास ग्रामीण इलाकों में घने जंगल होने से यहां पर तेंदुओं की चहल कदमी बनी रहती है। रात्रि में तेंदुआ रोड पार कर रहा होगा। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौत हो गई अभी इस पूरे मामले में गढ़ाकोटा रेंजर का कहना है कि इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। इस पर वरिष्ठ स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात ढाबे के पास चनौआ ग्राम में रोड क्रॉस करते समय वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है।