pakistan elections: इमरान खान की पार्टी के लिए प्रचार करना मुश्किल, नेट की वजह से कार्यक्रम फेल

Pakistan bans broadcasters from reporting speeches of ousted PM Imran Khan  - UPI.com

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान में राजनीतिक लड़ाई का खामियाजा आम लोगों को भी भुगतना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ शनिवार 21 जनवरी को. जब पाकिस्तान में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को जद्दोजहद करनी पड़ी।

दरअसल देश में फरवरी में आम चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर सभी पार्टियां जोर जोश से तैयारियां कर रही हैं. वहींदेश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने देश की आवाम से मुखातिब होने के लिए सोशल मीडिया पर कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन नेट की वजह से कार्यक्रम पूरी तरह से फेल हो गया।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की तरफ से घोषणा की गई थी कि उसका वर्चुअल कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू किया जाएगा. ता कि पार्टी लोगों से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ सके और अपनी बातें आवाम के सामने रख सके, लेकिन ठीक उसी समय पर इंटरनेट में परेशानी आने लगी. लोगों के नेट चलने की स्पीड काफी कम हो गई, तो कहीं नेटवर्क का इश्यू होने लगा।

इंटरनेट डाउन के लिए सरकार जिम्मेदार

इस परेशानी के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी दुनिया को ये संदेश दिया जा रहा है कि सरकार को जनता के मौलिक मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की परवाह नहीं है, वो अपने फायदे के लिए इन अधिकारों को सरेआम कुचल रही है।

शनिवार को इंटरनेट रहा डाउन

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शनिवार को इंटरनेट काफी धीमा चल रहा था. वहीं इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे पाकिस्तान में एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंटरनेट की वजह से प्रभावित रहे. नेट नहीं चलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हुई. ये घटना तब हुई जब विपक्षी नेता इमरान खान की पार्टी पीटीआई सोशल मीडिया के जरिए एक सभा का आयोजन कर रही थी।

वर्चुअल फंडरेजर लॉचिंग के दौरान भीनेट डाउन

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब इमरान खान की पार्टी को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 7 जनवरी को भी पार्टी को इंटरनेट की दिक्कत का सामना करना पड़ा था. उस पीटीआई आम चुनाव के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही थी. इसके लिए पार्टी वर्चुअल फंडरेजर लॉन्च करने वाली थी लेकिन उसी समय देशभर में इंटरनेट डाउन हो गया था।

पीटीआई ने सरकार पर लगाया आरोप

पार्टी का आरोप है पिछली बार भी सरकार ने ऐसा ही किया था और इस बार भी ऐसा ही किया. पीटीआई नेताओं और समर्थकों का कहना था कि इंटरनेट डाउन करके पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार उनकी पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जो कि बेहद शर्मनाक है. इसके लिए पार्टी ने कार्यवाहक आईटी मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की थी।

वहीं पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के एक प्रवक्ता ने इन आरोप से इनकार किया है. उनका कहना है कि सभी सोशल मीडिया नेटवर्क सक्रिय हैं और दूरसंचार प्राधिकरण को इंटरनेट से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है।