नई दिल्ली । अमिताभ बच्चन ऐसे अभिनेता हैं जिनके फैन हमारे आलावा हमारे माता-पिता भी रहे हैं. उन्होंने अपने अभिनय और अंदाज से हर जेनेरेशन को जोड़कर रखा है. अमिताभ बच्चन फिल्मी जगत में 4-5 दशक से लेकर अबतक सक्रिय हैं।
लेकिन आपको एक बात जानकर हैरानी होगी की अमिताभ जब फिल्मों में नए-नए थे, तब वह अपनी लंबी हाइट को लेकर काफी ट्रोल हुए करते थे. हालांकि कुछ लोग उनकी इसी पर्सनैलिटी के कायल थे. इसके साथ ही उनकी मनमोहक अवाज सुनकर हर कोई उन पर जान छिड़कता था. इस लिस्ट में 60-70 के दशक के मशहूर एक डायरेक्टर की वाइफ का नाम शामिल है।
आईएमडीबी की एक रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म में संजीव कुमार के रोल के लिए सबसे पहले एक्टर प्राण को कास्ट किया गया था. हालांकि किरदार से उनका लुक मैच नहीं करने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह डायरेक्टर ने संजीव कुमार को बतौर लीड एक्टर साइन किया था. वहीं फिल्म में सेकेंड लीड एक्टर दिनेश ठाकुर के शशिभूषण वाले रोल को पहले अमिताभ बच्चन निभाने वाले थे. हालांकि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए।
डायरेक्टर के पड़ोसी दिनेश ठाकुर
फिल्म की कास्टिंग को लेकर बताया जाता है कि एक बार बासु भट्टाचार्य की पत्नी रिंकी रॉय के एक इंटरव्यू में बताया गया था कि दिनेश ठाकुर को शशिभूषण का रोल कैसे मिला और अमिताभ इस फिल्म से कैसे बाहर हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश उन दिनों डायरेक्टर के पड़ोसी थे. उनका निर्देशक के घर पर काफी आना जाता था. इसलिए ऑडिशन देने के बाद निर्देशक ने अमिताभ को फिल्म में नहीं लिया. इसके साथ ही अमिताभ उन दिनों फिल्मों में बेहद नए थे. वह एक फिल्म पाने के लिए तरस रहे थे।
पिता की कविताएं पढ़ रहे थे अमिताभ बच्चन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रिंकी रॉय ने अमिताभ को धर्मयुग पत्रिका के संपादक डॉ. धर्मवीर भारती के घर की छत पर उनके पिता हरिवंशराय बच्चन की कविताएं पढ़ते हुए देखा था. अमिताभ खड़े थे और बाकी सभी लोग बैठे थे और उन्हें देख रहे थे. अमिताभ को देख उन्होंने कहा अपने एक पति से कहा था इस लड़के की आवाज बहुत प्यारी है, वह दूसरे आदमी की भूमिका में फिट बैठेगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ।