शिल्पा शेट्टी का करियर हुआ था बर्बाद राज कुंद्रा की वजह से ,बेटे को सुनने पड़े ताने

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा साल 2021 में पोर्न फिल्मों के केस में फंसे थे। जिसकी वजह से उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इसकी वजह से उन्हें पोर्न किंग का टैग भी मिला था। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने इस पर खुलकर बात की और बताया कि इसकी वजह से उनकी लाइफ में क्या असर पड़ा।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राज कुंद्रा से जब पूछा गया कि जब इस केस के बारे में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को पता चला तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘ये खबर आने के बाद शिल्पा हंसने लगी थी क्योंकि उन्हें पूरा यकीन था कि यह सब झूठ है। इसलिए उन्होंने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया और वह चुप रहीं।’

राज कुंद्रा ने आगे यह भी कहा कि, ‘इस केस की वजह से शिल्पा शेट्टी का करियर बर्बाद हो गया था और उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए थे। हालांकि ये बहुत ही गलत हुआ था।’ इसके बाद जब राज से पूछा गया कि क्या इस केस की वजह से उनकी शादी पर असर पड़ा? तो उन्होंने जवाब में कहा कि, ‘ये सब बहुत डरावना था लेकिन अच्छी बात ये है कि हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे और मुझ पर शिल्पा को पूरी तरह से यकीन था।’

राज कुंद्रा ने आगे बताया कि इस केस की वजह से उनके बेटे को भी स्कूल में काफी कुछ सुनने को मिला। उन्होंने कहा कि, ‘लोग उसे बार-बार परेशान करते थे। उस वक्त बेटे की उम्र महज 10 साल की थी। हालांकि इसका सामना उसने डटकर किया। इन सब वजहों से मेरे परिवार वालों को काफी कुछ झेलना पड़ा।’

बता दें कि, राज कुंद्रा ने इस केस के बाद मीडिया से दूरी बना ली थी। उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था। इसके अलावा वह अक्सर अपनी पत्नी शिल्पा और दोनों बच्चों के साथ फेस मास्क पहनकर स्पॉट होते थे। हाल ही में राज कुंद्रा मीडिया के सामने अपना मास्क उतारा था। इस मामले को भले ही 3 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी राज कुंद्रा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं।