फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का दूसरा सांग मस्त मलंग झूम रिलीज

मुंबई। आने वाली एक्शन थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दूसरा गाना ‘मस्त मलंग झूम’ रिलीज हो गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी ने गाया है। विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है और इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। एक्टर्स ने गाने को अपने-अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का लेटेस्ट ट्रैक रिलीज हो गया है। यह एक हाई-एनर्जी गाना है जिसमें आकर्षक बोल और अरिजीत सिंह की आवाज है। मस्त मलंग झूम…गाने में अक्षय और टाइगर दोनों प्रभावशाली डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने की खास बात ये है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से पहली बार सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आया है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मस्त मलंग झूम को फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू से कॉपी किया गया है।

पूजा एंटरटेनमेंट फिल्म्स की निर्मित इस फ़िल्म का अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।