फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का नया गाना रिलीज, कैटरीना-विजय का ये वाला सीन हुआ वायरल

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार एक्टर विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इसके बाद फिल्म का एक गाना भी दर्शकों के सामने आ गया है। फैंस इस गाने को सचमुच पसंद कर रहे हैं। इस गाने में विजय और करीना के बीच एक लिपलॉक सीन है।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का दूसरा गाना ‘नजर तेरी तूफान’ रिलीज हो गया है। इस गाने को प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया है। ‘नजर तेरी तूफान’ गाने के गीतकार वरुण ग्रोवर हैं। गाने में कैटरीना और विजय के ‘लिपलॉक’ सीन ने कई लोगों का ध्यान खींचा है। साथ ही इस गाने में कैटरीना और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री भी नजर आ रही है।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का निर्देशन श्रीराम राघव ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म में विजय सेतुपति को कास्ट करने के पीछे की कहानी बताई। वह एक फिल्म फेस्टिवल के लिए मेलबर्न गए थे। वहां फिल्म ’96’ देखने के बाद उनकी मुलाकात विजय से हुई और उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह हिंदी बोल सकते हैं। विजय के हां कहने पर और डायरेक्टर ने उन्हें ‘मेरी क्रिसमस’ के लिए कास्ट कर लिया।