मुंबई । बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने अपने अंदाज में नए साल 2024 का स्वागत किया। वहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नए साल के दूसरे दिन सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं और फैमिली संग बप्पा के दर्शन किए। पति के साथ मंदिर पहुंची माधुरी की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंची माधुरी दीक्षित का इस दौरान ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस को फ्लोरल सूट में खूबसूरत अंदाज में देखा जा सकता है।
वहीं उनके पति श्रीराम नेने भी मैरून कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहने ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं। वहीं, कपल के दोनों बेटे भी कुर्ता पैजामा में नजर आ रहे हैं।
इस दौरान एक्ट्रेस कैमरे के सामने दोनों हाथ जोड़ नजर आ रही हैं और अपने पति संग जबरदस्त बॉन्डिंग बना रही हैं।
वहीं, मंदिर पहुंचकर एक्ट्रेस ने फैमिली संग गणपति बप्पा के दर्शन किए और उन्होंने साफा व फोटो देकर खास सम्मानित भी किया गया।
काम की बात करें तो माधुरी दीक्षित के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पंचक’ 5 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।