बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर अदाकारा कंगना रनौत इंडस्ट्री की बिंदास और बेबाक अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ बयानों को लेकर ख़बरों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही कंगना को गंभीर मुद्दों पर अपना पक्ष राय रखते हुए देखा जाता है।
लेकिन इस वक़्त वो मिस्ट्री मैन को लेकर सुर्खियों में हैं।
शुक्रवार को उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया। कंगना रनौत मिस्ट्री मैन का हाथ थामे हुए घूमती नजर आई। वही इसके चलते कंगना रनौत के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। मिस्ट्री मैन के साथ कंगना की फोटोज सामने आने के बाद उनकी डेटिंग लाइफ पर गपशप होने लगी है। वही इस पर एक प्रशंसक ने रिएक्ट करते हुए कहा- लगता है कि कंगना को उनका सच्चा प्यार मिल गया। वहीं दूसरे ने कहा कि कौन है ये विदेशी मुंडा।
वहीं कई सारे लोग कंगना रनौत के मिस्ट्री मैन को ऋतिक रोशन का हमशक्ल बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग दोनों की जोड़ी को खूबसूरत बता रहे हैं। वही बात यदि कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की करें तो कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।