एल्विश के बाद अब फाजिलपुरिया का नंबर? पुलिस ने यूट्यूबर से पूछे 200 से ज्यादा सवाल, खुले कई राज

Elvish Yadav Rave Party Case: YouTuber Claims Snakes Were Arranged By  Singer Fazilpuria For A Video Shoot

नई दिल्‍ली । नोएडा पुलिस (Noida Police)ने यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav)से रेव पार्टी आयोजित कराने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई (snake venom supply)करने के मामले में रविवार को करीब 225 सवाल पूछे(ask questions)। इन सवालों में वह उलझ गया। पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ के लिए 150 सवालों की लिस्ट बनाई थी। 75 से अधिक सवाल लिस्ट के बाहर से भी पूछे गए। पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान जैसे ही अधिकारियों ने रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में उसकी संलिप्तता पर सवाल किए तो वह शांत हो गया। अधिकांश सवालों पर उसने हां या ना में जवाब दिया। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य होने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

एल्विश से एफएसएल की रिपोर्ट में करैत सांप का जहर होने, किन-किन पार्टियों में नशे के लिए खतरनाक सांपों के जहर का इस्तेमाल करने, रिमांड पर लिए राहुल को कितनी पार्टियों में उसके द्वारा बुलाए जाने और उससे संपर्क में आने, पीएफए द्वारा जारी वीडियो में सांप को गले में लपेटे दिखने जैसे सवाल पूछे गए।

वीडियो से बढ़ सकती है फाजिलपुरिया की मुश्किलें

एल्विश यादव ने पहली बार हुई पूछताछ में बताया था कि जिस वीडियो में वह सांपों के साथ खेल रहा है, वह सिंगर फाजिलपुरिया की ओर से दी गई पार्टी का है। केस में पुलिस ने फाजिलपुरिया और एल्विश के वीडियो को ही आधार बनाया। वीडियो में दोनों ही सांप के साथ दिख रहे हैं। एल्विश पहले ही बता चुका है, ये वीडियो फाजिलपुरिया ने शूट किए हैं, इसलिए फाजिलपुरिया को समन जारी कर उसे पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

इस तरह के सवालों का एल्विश ने किया सामना

1. एफएसएल की रिपोर्ट में करैत सांप का जहर होना बताया गया है, आपको पता है, ये किस स्तर का जहर है।

2. किन-किन पार्टियों में नशे के लिए इस तरह के खतरनाक सांपों के जहर का इस्तेमाल किया गया।

3. पूर्व में रिमांड पर आए राहुल को कितनी पार्टियों में एल्विश द्वारा बुलाया गया और उससे संपर्क कैसे हुआ।

4. पीएफए ने कई वीडियो और ऑडियो जारी किए, जिसमें आप सांप को गले में लपेटे दिख रहे है, सांप कहां से आए थे।

5. ऑडियो में राहुल भी नाम कर जिक्र कर रहा है। साफ है, आपके कहने पर ही पार्टी में वेनम सप्लाई किया गया।

6. राहुल और आपके बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई, इसमें क्या आप राहुल को सांप और वेनम लाने के लिए कहते थे।

यह था मामला

पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 कोतवाली में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार सपेरों और एक अन्य को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

जेल की बैरक में जमीन पर सोया

ऐशो-आराम की जिंदगी जीने वाले एल्विश की जेल में रात करवट बदलते हुई गुजरी। उसे जेल की क्वारंटाइन बैरक में जमीन पर सोना पड़ा। उसे रविवार रात में सवा तीन बजे नींद आई। जेल प्रशासन के अनुसार एल्विश को नियमानुसार तीन कंबल दिए गए। रात में उसने महज एक रोटी खाई और देर रात सवा तीन बजे तक जागता रहा। वह सोमवार सुबह 7 बजे उठ गया। जेल प्रशासन ने उससे पूछा कि अगर उसे कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है तो बताए। उसने कहा कि उसे कोई समस्या नहीं है।

पिता को देखते ही भावुक हुआ

जेलर अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर एल्विश के पिता राम अवतार यादव अपने बेटे से मिलने जेल आए। एल्विश अपने पिता से मिलकर भावुक हो गया। काफी देर तक वह भीगी पलकों से पिता को देखता रहा। इस दौरान वकील भी उनके साथ थे। चर्चा है कि मंगलवार या बुधवार को उसकी जमानत की अर्जी कोर्ट में डाली जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस पूछताछ के लिए नोएडा से लाएगी

गुरुग्राम पुलिस मिलेनियम सिटी के मॉल में सागर ठाकुर से मारपीट मामले में आरोपी एल्विश यादव को नोएडा से गुरुग्राम लाएगी। पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेगी। सेक्टर-53 थाने के अतिरिक्त प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एल्विश को सोमवार 18 मार्च को मारपीट मामले में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। इस बीच पता चला कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।