Share Market: बाजार में ये 10 शेयर इतने मूल्य पर टूटे, नहीं बना पाए कोई नया कीर्तिमान

IREDA shares locked in 10% lower circuit; what should investors do next? |  Zee Business

नई दिल्ली । आज बाजार में सबसे ज्यादा 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, इसमें सबसे पहला नाम एलटीआई माइंडट्री, एचडीएफसी, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, एशियन पैंट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, नेस्ले और आईशर मोटर्स का नाम आता है।

हालांकि, एचडीएफसी बैंक का तो वैसे भी हाल खस्ता चल रहा है क्योंकि उसकी परफॉर्मेंस दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उसके एडीआर (अमेरिकी शेयर) में भी 9 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।

एलटीआई माइंडट्री

एलटीआई माइंडट्री आज 10.73 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। उसकी मार्केट वैल्यू बुधवार से घटकर 5,602 रुपये एक शेयर की कीमत रह गई। यही हाल 5 दिन पहले भी था, जब इसके शेयर में बाजार में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी और तब एक शेयर की मार्केट वैल्यू 6,109 रुपये थी। एनटीपीसी भी टूटकर 3.14 फीसदी के साथ 299.60 रुपये पर बंद हुआ। इसका यह रुख लगभग पिछले एक महीने से ऐसा ही है।

एशियन पैंट्स

एशियन पैंट्स में 2.14 फीसदी की गिरावट देखी गई और मार्केट के बंद होने के साथ ही उसके एक शेयर की कीमत 3,173 रुपये ही रह गई। यही, 5 दिन पहले 3,264 रुपये रह गया था और इसके साथ ही 6 फीसदी के साथ इसका शेयर बेहद ही खराब परफॉर्मर के साथ बंद हुआ। एशियन पेंट्स ने बुधवार को दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में साल-दर-साल साल दर साल 35 फीसदी की बढ़त के साथ 1,448 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

टाइटन

टाइटन कंपनी का शेयर 2.41 फीसदी के साथ डिप कर गया। इसकी मार्केट बंद होने के साथ 3,737 रुपये मार्केट वैल्यू रह गई। लेकिन, यह पिछले 5 वें दिन में अच्छा कर रहा था, लेकिन अचानक से इसकी खराब होती गई। इसके साथ मार्केट कैप 34,002, वॉल्यूम सिर्फ 952513 ही रह गई।

अडानी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक

अडानी एंटरप्राइजेज 1.55 फीसदी की कमी आई और मूल्य टूटते हुए 2,925 रुपये पर बंद हुआ। यही हाल इंडसइंड बैंक का रहा, लगभग उसके भी शेयर 1.71 फीसदी की गति के साथ थम गया और मार्केट में इसकी वैल्यू 1,615 रुपये रह गई।