Exclusive: मध्य प्रदेश में BJP ने दूसरी लिस्ट के लिए 36 नामों पर लगाई मुहर, इमरती देवी समेत ये हैं प्रमुख चेहरे

0

भोपाल।अजयभारत न्यूज

प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को दूसरे दौर की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मध्य प्रदेश के लिए कुल 39 उम्मीदवार पर चर्चा की गई, इनमें से 36 उम्मीदवारों के नाम पर चुनाव समिति की मुहर लगी है.
तीन उम्मीदवारों के नाम पर राज्य के कुछ नेताओं से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. चर्चा कर 3 उम्मीदवारों के नाम तय करने की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को दी गई है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
इन प्रमुख नेताओं के नाम पर लगी मुहर
बीजेपी चुनाव समिति ने जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई उनमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के छिन्दवाड़ा जिले की छिन्दवाड़ा शहर विधानसभा सीट शामिल है. यहां से विवेक साहू को टिकट दिया गया है. मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना को टिकट दिया गया है. कंसाना सिंधिया खेमे के माने जाते हैं.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नेता विपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिले की लहार विधानसभा से अमरीश गुड्डू को टिकट दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की खासम खास इमरती देवी को ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा से टिकट दिया गया है.सूत्रों के मुताबिक, झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से कल सिंह, इंदौर जिले की देपालपुर से मनोज पटेल, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया, सागर जिले की देवरी सीट से बृज बिहारी पटेरिया, ग्वालियर जिले की भीतरवार विधानसभा सीट से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया गया है.
जल्द ही होगी बाकी नामों की घोषणा
जल्द ही बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. आपको बता दें, इससे पहले बीजेपी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी B कैटेगरी की सीटों को तरजीह दे रही है और उन पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है. ये वो सीटे हैं, जिन्हें बीजेपी पिछले विधानसभा चुनावों में हार गई थी. मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है.

Leave a Reply