कोरबा में वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत

कोरबा। जिले के बालको क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक महिला की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई। हाइवा चालक वाहन के साथ फरार हो गया है, जिसकी पता पुलिस लगा रही है।

रविवार सुबह बालको रिंग रोड में एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार महिला को अपने चपेट में ले लिया है, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। पूरी घटना की जानकारी मिलते ही उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन घटना स्थल पर पर पहुंच गए। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।