Ram Lalla: राममय हुआ बॉलीवुड सितारे, रणबीर ने पहनी धोती; राम लला से पहले दर्शन करने पहुंचे अनुपम खेर

Ram Temple in Ayodhya: Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Rajinikanth, Madhuri  Dixit and Other Celebs Invited for Pran Pratishtha Ceremony! | LatestLY

नई दिल्‍ली । अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya)के उद्घाटन का प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony)कुछ ही घंटे में शुरू होने वाला है। इस ऐतिहासिक समारोह (historical event)का हिस्सा बनने के लिए अनुपम खेर, रजनीकांत, कंगना रनौत समेत कई सारे सेलेब्स अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे।

8:41 बजे- कैलाश खेर पहुंचे अयोध्या

गायक कैलाश खेर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर एएनआई से कहा, “बहुत उत्साह है, ऐसा लग रहा है जैसे देवलोक से बुलावा आया है। आज का दिन इतना शुभ है कि न केवल भारत में बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मन रहा है…।”

8:12 बजे- अनुपमा खेर का बयान

अभिनेता अनुपम खेर ने एएनआई से कहा, “भगवान राम के पास जाने से पहले भगवान हनुमान के दर्शन करना बहुत जरूरी है…अयोध्या का माहौल बहुत ही सुंदर है। हर तरफ हवा में जय श्री राम का नारा है…दिवाली फिर से आ गई है, यही असली दिवाली है।”

8:05 बजे- शेरवानी पहनकर अयोध्या पहुंचे विकी

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कटरीना कैफ ने सुनहरे रंग की साड़ी पहनी। वहीं विकी कौशल बेज रंग की शेरवानी पहने नजर आए।

7:51 बजे- भगवान हनुमान ने किया है आमंत्रित

अभिनेता चिरंजीवी अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने पपराजी से बात करते हुए कहा, “यह वास्तव में बहुत अच्छा है। अभिभूत करने वाला है। दुर्लभ अवसर है। मुझे लगता है कि भगवान हनुमान, जो मेरे देवता हैं, ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है…।”

7:30 बजे- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सेलेब्स

अमिताभ बच्चन के अलावा कटरीना कैफ, विकी कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रोहित शेट्टी भी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।

7:22 बजे- अयोध्या के लिए रवाना हुए अमिताभ

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमिताभ बच्चन अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं।

7:09 बजे- साउथ एक्टर ने दिया था इतने करोड़ का दान

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार साउथ एक्टर पवन कल्याण ने राम मंदिर निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये दान दिए थे। वहीं उनके पर्सनल स्टाफ मेंबर्स में मौजूद सभी धर्म के लोगों ने मिलकर 11 हजार रुपये दान किए थे।

6:50 बजे- कंगना ने लिया धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद

कंगना रनौत अयोध्या पहुंच चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पहली बार अपनी उम्र से छोटे गुरु जी मिले, मुझसे लगभग 10 साल छोटे हैं। मन किया की छोटे भाई की तरह गले लगा लूं, लेकिन फिर याद आया कोई उम्र से गुरु नहीं होता। कर्म से गुरु होता है। गुरु जी के चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया। जय बजरंगबली।’

6:39 बजे- अयोध्या में हुई अनुपम और रजनीकांत की मुलाकात

अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया कि अयोध्या में उनकी मुलाकात रजनीकांत से हुई। उन्होंने रजनीकांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘श्री राम जन्म भूमि, अयोध्या में अपने मित्र और एकमात्र सुपरस्टार रजनीकांत से मिलना अद्भुत है! जय श्री राम!’

6.30 बजे- अमिताभ बच्चन का ट्वीट

अमिताभ बच्चन के भी अयोध्या पहुंचने की संभवना है। उन्होंने आज सुबह सुविचार पोस्ट करने की बजाए सिर्फ भगवा रंग का ध्वज ट्वीट किया है।