नवादा : देवर-भाभी के अवैध सबंध में बली चढ़ी गर्भवती पत्नी, हत्या कर घरवाले हुए फरार, पहुंची पुलिस

नवादा। बिहार के नवादा मे भाभी के प्यार में पागल पति ने 3 महीना की गर्भवती पत्नी की हत्या (Nawada News) करके घर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मामला शनिवार की देर रात की है। मामला कादिरगंज थाना क्षेत्र के घोततावां गांव का है। मृतका की पहचान कमलेश यादव की पत्नी 22 वर्षीय प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। मृतक की बहन स्वीटी कुमारी ने बताया कि उसकी बहन के पति कमलेश यादव की अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। इसका विरोध उसकी बहन के द्वारा किया जा रहा था। इस कलह में ही घटना का अंजाम दिया गया है।

मृतका की बहन ने हत्या का लगाया आरोप

आगे मृतका की बहन ने कहा कि अवैध संबंध के विवाद में आठ दिन पूर्व भी उसकी बहन और उसके पति का झगड़ा हुआ था। इस घटना के बाद गांव पहुंचकर हम लोगों ने बातचीत कर मामला सुलझाया, लेकिन अंत में मेरी बहन को फांसी के फंदे में लटका कर हत्या करके सभी लोग फरार हो गए। बहन तीन महीना की गर्भवती थी। चार महीने पहले ही दूसरी शादी हुई थी। धोसतांवा गांव के अर्जुन यादव के पुत्र कमलेश यादव से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही गाड़ी और रुपये को लेकर लगातार मारपीट की जाती थी। उसकी बहन ने कहा था कि मेरे पति की संबंध अपनी ही भाभी के साथ है।

जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी- पुलिस

इस मामले को लेकर एएसपी राज किशोर सिंह ने महिला की हत्या करके पंखे में लटकाया गया था। परिवार के लोगों ने पंखे से उतार कर जमीन में रखकर घर छोड़कर फरार हो गए हैं। परिजन ने हत्या का आरोप लगाए है। महिला की गर्दन में दाग भी पाया गया है। पूरी मामला की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।