पटना: जेडीयू के दो विधायक अभी तक नहीं पहुंचे विधानसभा, विधानसभा की कार्यवाही शुरू

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले गठित एनडीए सरकार के विश्वासमत की आज अग्निपरीक्षा है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार समेत दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा पहुंचे। वहीं बीजेपी, आरजेडी के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। जबकि जदयू के दो विधायक डॉ संजीव और बीमा भारती अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। संजीव नवादा से पटना आ रहे हैं। सीएम नीतीश ने विधानसबा पहुंच कर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। इस बीच विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अपने किसी भी खेला में सफल नहीं होंगे। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि वो तेजस्वी के लिए खिलौना लेकर आए हैं। वहीं जदयू के दो विधायक भी थोड़ी देर में पटना पहुंच रहे हैं। बिहार के ताजा सियासी घटनाक्रम की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहें।

जेडीयू के दो विधायक अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे
जेडीयू के दो विधायक अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। डॉ संजीव और बीमा भारती अभी तक रास्ते में हैं।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
विधानसभा की कार्यवाही शुरू, महागठबंधन के नेता का हंगामा
नित्यानंद राय के साथ पहुंचे जीतन मांझी
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ विधानसभा पहुंचे जीतन राम मांझी, हम के चारों विधायक भी साथ
सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे- AIMIM
फ्लोर टेस्ट से पहले एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि AIMIM का रुख साफ है कि हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे।
थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया
थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, और हम के विधायक विधानसभा पहुंचे।