कांग्रेस और आप गठबंधन के बीच मुमताज पटेल के बगावती सुर, कहा- बेकार नहीं जाने देंगे विरासत

भरूच।आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का औपचारिक एलान हो गया है। दोनों पार्टियों ने सीटों के बंटवारे की भी जानकारी दी है। हालांकि इसे लेकर बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में बागी तेवर की झलक दिखाई है।
उन्होंने लिखा कि हम अहमद पटेल की 45 वर्षों की विरासत को बेकार नहीं जाने देंगे। कांग्रेस और आप के बीच गुजरात में गठबंधन का एलान हो गया है और गठबंधन के तहत राज्य में कांग्रेस 24 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं आम आदमी पार्टी को दो सीटें भरूच और भावनगर दी गई हैं।

अहमद पटेल के बेटे भी जता चुके हैं नाराजगी
मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘हम अपने जिला कैडर से माफी मांगते हैं कि हम भरूच लोकसभा सीट को गठबंधन के तहत नहीं बचा पाए। मैं आपकी नाराजगी को ऊपर तक पहुंचाऊंगी। हम सभी साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे और अहमद पटेल की 45 वर्षों की विरासत को बेकार नहीं जाने देंगे।’ गौरतलब है कि अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने भी हाल ही में भरूच सीट, आप को देने की चर्चाओं के बीच पार्टी को चेतावनी दी थी कि अगर भरूच सीट आप को दी गई तो वे आप उम्मीदवार को समर्थन नहीं देंगे।