लालू करेगें खेला, जेडीयू ने आज शाम 7 बजे सभी विधायकों को बुलाया पटना

पटना। बिहार में सियासी उथल-पुथल मची हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच आज बीजेपी और आरजेडी की अहम बैठक हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर रविवार को जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल रहे।

बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज तस्वीर साफ हो सकती है। पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक हो रही है। वहीं चार बजे बीजेपी ने बैठक बुलाई है। इसके अलावा रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू की बैठक होगी। ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है। जेडीयू के सासंदों ने मोदी-नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया है। जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है। इस बीच बिहार की सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे। अब सबकी नजरें नीतीश कुमार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

जेडीयू ने आज शाम 7 बजे सभी विधायकों को पटना बुलाया
जेडीयू ने आज शाम 7 बजे सभी विधायकों को पटना आने के लिए कहा है।बताया जा रहा है कि लालू यादव 122 का जादुई आंकड़ा छू लें, इससे पहले वह विधानसभा भंग कर सकते हैं, क्योंकि आरजेडी को सरकार बनाने के लिए महज 8 विधायकों की जरूरत है। जबकि नीतीश कुमार के लिए कहा जा रहा है कि वह एनडीए के साथ जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।

मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया हैः तेजस्वी
बिहार में सियासी उठापटक के बीच तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया।

राहुल गांधी ने मांझी को किया कॉल
INDIA गठबंधन ने जीतनराम मांझी से संपर्क किया है। सूत्रों का कहना है कि भूपेश बघेल की मांझी से मुलाकात भी हो सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि राहुल गांधी ने भी मांझी को फोन कर इंडिया ब्लॉक में आने का अनुरोध किया है।

चिराग बोले- एनडीए गठबंधन में हूं, लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं
चिराग पासवान खेमे के सूत्रों की मानें तो नीतीश की एनडीए में वापसी पर उन्होंने चिंता जाहिर की है। चिराग ने कहा, ‘एलजेपी (रामविलास पासवान) बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की नीति पर काम करना चाहती है। भाजपा एक बड़ी पार्टी है लेकिन उसे बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए। हमारी सीटें कम नहीं होनी चाहिए।’ सूत्रों के मुताबिक अगर बात नहीं बनी तो चिराग पासवान की पार्टी बिहार में 23 सीटों अकेले चुनाव लड़ेगी।

तेजस्वी से बातचीत पर चिराग ने कहा कि दुश्मन का दुश्मन का दोस्त होता है। लेकिन मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं। लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं। चिराग की आज या कल सुबह दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है। बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही चिराग पटना जाएंगे। चिराग ने कहा कि हमें पहले भी धोखा दिया गया है, लेकिन पशुपति पारस हमारे कोटे में नहीं हैं, वे बीजेपी के साथ समझौता कर सकते हैं। यह उनकी समस्या है हमारी नहीं।