Gwalior News: सिंधिया के गढ़ चंबल में 22 को गरजेंगे राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए भरेंगे हुंकार

Bharat Jodo Nyay Yatra: Rahul Gandhi Meets Protestors, Blows Kisses to BJP  Supporters Raising Slogans

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश की ग्वालियर चंबल में एक तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करके बृजेश कांग्रेस को झटका पर झटका दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सिंधिया के गढ़ में 22 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए हुंकार भरने वाले हैं।

कार्यकर्ताओं से राहुल करेंगे वन टू वन चर्चा

न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे। इसके अलावा रोड शो के जरिए भाजपा सरकार पर हमला बोलेंगे। राहुल गांधी के आने की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ग्वालियर-चंबल संभाग से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता ग्वालियर शहर में जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

अग्निवीरों के जरिए मोदी सरकार पर हमला करेंगे राहुल

भारत जोड़ो नहीं यात्रा की दौरान राहुल गांधी ग्वालियर में प्रदेश के अग्निवीरों से मुलाकात करेंगे। खबरों की अग्निवीरों से मुलाकात कर राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हमला बोलेंगे। दरअसल, कांग्रेस मोदी सरकार से मांग कर चुकी है। कि अग्निवीर योजना के तहत जिन युवाओं की भर्ती की जा रही है। उन जवानों को पूर्व की तरह सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। अगर किसी जवान की शहादत होती है तो शाहिद का दर्जा और परिवार को पेंशन दी जाए। इसके अलावा स्थाई प्रबंध व सुविधाएं भी दी जाए। लिहाजा इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी एक बार फिर अटैकिंग मोड में दिखेंगे।

झांसी से दतिया में प्रवेश करेगी यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के झांसी से होते हुए मध्य प्रदेश के दतिया जिले में प्रवेश करेगी। डबरा होते हुए ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी से राहुल गांधी का रोड शो प्रस्तावित है यह रोड शो आमखों, केआरजी नया बाजार, लोहिया बाजार से होकर इंदरगंज पर समाप्त होगा। यहां पर राहुल गांधी की बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद ग्वालियर में ही राहुल गांधी रात को विश्राम करेंगे।