रंग ला रहा किसानों का आंदोलन, सरकार का ऐलान- किसानों के कर्ज का ब्‍याज और जुर्माना होगा माफ

Indian farmers vow to intensify protests after talks fail again | Protests  News | Al Jazeera

नई दिल्‍ली । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित्त मंत्री के तौर पर अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश किया। इस मौके पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि निरंतर पांचवां बजट पेश करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट 1 लाख 89 हजार करोड़ का होगा, जो पिछले बजट से 11 फीसदी ज्यादा है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के लोगों को राहत देते हुए कहा कि इस बार कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं, किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री ने हरियाणा में 5 लाख 47 हजार किसानों के कर्ज का ब्याज और जुर्माना माफ करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं, दर्द समझता हूं , मैंने भी जुताई और खेती की है।

पराली जलाने के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने कहा कि पराली जलाने से रोकने और प्रदूषण कम करने के लिए लाई गई योजना के तहत 14 लाख एकड़ भूमि के प्रबंधन के लिए 1 लाख 56 हजार किसानों का पंजीकरण किया गया है और किसानों को प्रोत्साहन राशि भी मिली है। 139 करोड़ रुपये दिए गए हैं पिछले दो वर्षों की तुलना में पराली जलाने के मामलों में भी 67 प्रतिशत की कमी आई है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है।