उपराष्ट्रपति धनखड़ दो दिवसीय महाराष्ट्र और तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे

Jagdeep Dhankhar | Vice President Jagdeep Dhankhar highlights concerns  about current parliamentary disruptions - Telegraph India

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 28-29 जनवरी को मुंबई (महाराष्ट्र), पुदुचेरी और कुड्डालोर (तमिलनाडु) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को बताया कि पहले दिन, उपराष्ट्रपति मुंबई, महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विधान सभा में भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के 84वें सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

बाद में दिन में, उपराष्ट्रपति विकसित भारत@2047 विषय पर पुदुचेरी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में श्री थिल्लई नटराजर मंदिर, बाबाजी मंदिर और श्री एलाई अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दर्शन करेंगे।