UP Politics: राहुल गांधी के बयान पर डिंपल यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

Samajwadi Party: Lok Sabha Bypoll: DIMPLE YADAV TO CONTEST From MAINPURI  Seat As Sp Candidate - ससुर मुलायम सिंह की सीट मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव  लड़ेंगी डिंपल यादव | UP News In Hindi

नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था , ‘मैं वाराणसी गया और मैंने देखा की रात को बाजा बज रहा है. वहां पर शराब पिए सड़क पर लेटे हुए लोग बाजा बजा रहे हैं.’ राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है।

सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी

दूसरी तरफ राम मंदिर है जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे, अंबानी दिखेंगे. आपको हिंदुस्तान के सभी अरबपति दिखेंगे लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखेगा. उनके इस बयान परजमकर राजनीति हो रही है. अब मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘मैंने इस तरह का बयान नहीं सुना है लेकिन मुझे ये जरूर पता है कि यूपी के युवा बेरोजगार गुम रहा है उनके पास काम नहीं है तो वे हताश हैं.सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है, पुलिस की नौकरी आती भी है तो वो जांच का विषय बन गया है.पूरे भारत का किसान भी आज परेशान है।

शिवराज और ब्रजेश ने भी उठाए सवाल

राहुल के इस बयान पर भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जनता (यूपी की जनता) का अपमान कर रहे हैं. उनको भारत की समझ नहीं है वो राम मंदिर का विरोध करते हैं, धारा 370 हटाने का विरोध करते हैं.ये केवल देश का विनाश करने वाले हैं।

इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उत्तर प्रदेश के युवाओं में बहुत ऊर्जा है और वे प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. युवाओं के संबंध में इस तरह की बयानबाजी निंदनीय है।