नई दिल्ली । बुधवार को एक मामले में बहस के चलते देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आवाज ऊंची करने पर एक अधिवक्ता को सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही अदालत को धमकाने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अधिवक्ता से कहा कि आप आम तौर पर कहां प्रैक्टिस करते हैं? आप अपनी आवाज उठाकर हमें डरा नहीं सकते, मेरे करियर के 23 वर्षों में ऐसा नहीं हुआ है तथा मेरे अंतिम वर्ष में भी ऐसा नहीं होगा। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अधिवक्ता से कहा कि आप अपनी आवाज धीमी करें।
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अधिवक्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपनी आवाज धीमी करें, क्या आप देश की पहली कोर्ट के सामने इसी प्रकार बहस करते हैं? क्या आप हमेशा न्यायाधीशों पर इसी तरह चिल्लाते हैं। तत्पश्चात, अधिवक्ता ने पीठ के समक्ष माफी मांगी। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों से अदालत में मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा है।
वही इससे पहले भी CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह को अदालत में आवाज ऊंची करने पर चेतावनी दी थी। विकास सिंह एक मामले को सूचीबद्ध करने के लिए बहस कर रहे थे। बीते वर्ष साल CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक अन्य अधिवक्ता को चेतावनी दी थी, जब उन्होंने किसी मामले को लेकर टिप्पणी की थी।