Satyapal Malik CBI: सत्‍यपाल के पास अपना घर नहीं, दो कमरे के मकान में रहते हैं’, CBI छापे के बीच सपा का दावा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पहुंची सीबीआई, कथित बीमा  घोटाला मामले में करेगी पूछताछ - CBI team arrives at Delhi residence of ex  JK guv Satya Pal ...

नई दिल्‍ली । पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा छापा मारने के बाद समाजवादी पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सपा ने सीबीआई पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा- जिस सत्यपाल मलिक जी का अपना निजी घर ना हो उनके घर पर CBI का छापा. आज भी दो कमरे के किराये के मकान में रहते हैं।

सपा नेता ने लिखा- किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे जाटों के देश में अगुआ हैं मोदी सरकार की आलोचना करते हैं. उन्हें फर्जी मामलों में फसाया जा सकता है वैसे यूपी पुलिस रस्सी को सांप बनाने में माहिर है उसी रास्ते पर CBI और ED आजकल है।