पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को याद कर पीएम मोदी ने तारीफ में कहीं ये बड़ी बात..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने कहा मुझे याद है कि ‘जब वोटिंग के दौरान, ये स्पष्ट था कि सत्ताधारी बेंच जीतेगी, लेकिन फिर भी मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर सदन में आए और अपना वोट दिया। यह एक सदस्य की अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण है।’ प्रधानमंत्री ने कहा ‘सवाल ये नहीं है कि वो किस को ताकत देने आए थे।

मैं मानता हूं वो लोकतंत्र को ताकत देने आए थे।’

राज्यसभा से कई सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उन सांसदों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। सांसदों के सम्मान में आज राज्यसभा में विदाई कार्यक्रम हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया और उनकी जमकर तारीफ की। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा ‘वित्त मंत्री ने कल लोकसभा में सारे आंकड़े रखे। किसी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। मेघवाल ने कहा कि हम भेदभाव कैसे कर सकते हैं, यह राजनीतिक आरोप है।’

डीएमके सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में केंद्र सरकार पर तमिलनाडु के साथ आर्थिक अन्याय करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के ब्लैक पेपर लाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ‘मोदी की गारंटी पास हो चुकी है और कांग्रेस की गारंटी हर राज्य में फेल हो रही है, इसकी वजह से कांग्रेस ये देखकर बेचैन हो गई है कि मोदी जी ने कैसे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलायी है।’

सरकार आज अर्थव्यवस्था पर संसद में श्वेत पत्र पेश कर सकती है। इसके जवाब में कांग्रेस भी ब्लैक पेपर लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर पेश कर सकते हैं।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देंगे। जिसमें तमिलनाडु में आए मिचोंग तूफान के असर पर चर्चा की मांग की गई है।

सरकार, श्वेत पत्र अपने इस दावे को स्पष्ट करने के लिए ला रही है कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में देश की अर्थव्यवस्था संकट में थी और अब मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था संकट से निकल गई है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।

श्वेत पत्र एक अनौपचारिक रिपोर्ट होती है, जिसमें किसी विषय के बारे में ज्ञात जानकारी या एक सर्वेक्षण/अध्ययन के परिणाम का सारांश होता है। श्वेत पत्र किसी भी विषय के बारे में हो सकता है, लेकिन यह हमेशा चीजों के काम करने के तरीकों को बेहतर बनाने के सुझाव देता है। यह आमतौर पर सरकार द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई या कम से कम एक निष्कर्ष के लिए प्रकाशित किया जाता है। श्वेत पत्रों का उपयोग सरकारी नीतियों और कानून को प्रस्तुत करने और जनता की राय का आकलन करने के लिए किया जाता है।

बजट सत्र के दौरान आज राज्यसभा में अंतरिम बजट और जम्मू कश्मीर के अंतरिम बजट पर भी चर्चा हो सकती है। बुधवार को लोकसभा में इन पर चर्चा हुई थी। साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव केंद्रीय सलाहकार समिति के चुनाव से संबंधित एक प्रस्ताव भी राज्यसभा में पेश कर सकते हैं।