अयोध्या में पीएम मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, नामी हस्तियां इुई शामिल

Highlights: PM Narendra Modi Ayodhya Ram Temple Ram Mandir Pran Pratishtha  Consecration Temple

नई दिल्‍ली । अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी इस वक़्त मंदिर परिसर में ही हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं। पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैं।

पीएम मोदी के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, आनंदी बेन पटेल समेत कई और लोग इस पूजा में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की मुख्य पूजा गर्भ गृह में हुई. जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा हुई, वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स ने फूल बरसाए। देश की सैकड़ों नामी हस्तियों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। इन सितारों में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी जैसे नाम भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या हज़ारों में बताई जा रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत में क्या कुछ हुआ?

सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन जैसे सिंगर्स ने राम भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसके बाद श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर से जुड़ी कई जानकारियां साझा की.

जिस पत्थर से मूर्ति बनी वो पत्थर कर्नाटक का है. मूर्ति बनाने वाले मैसूर के अरुण योगीराज हैं.
मंदिर की नींव 14 मीटर की है. एक हज़ार साल तक हिलेगी नहीं.
25 हज़ार यात्री अपने जूते चप्पल, मोबाइल रख सकेंगे. ऐसा केंद्र बनाया जा रहा है.
मंदिर की नींव बनाने के लिए एक्सपर्ट्स ने मदद की.

किसने क्या कहा?

उद्योगपति मुकेश अंबानी: आज जय श्रीराम पधार रहे हैं. 22 जनवरी पूरे देश के लिए आगे से राम दिवाली होगी.

नीता अंबानी: ये ऐतिहासिक दिन है.

सायना नेहवाल: ये हम सभी के लिए गर्व का दिन है. खुशनसीब हूं कि मुझे यहां आने का मौक़ा मिला.

विवेक ओबरॉय: मैंने यहां की कई तस्वीरें देखी हैं, मगर यहां होना जादुई है.

लखनऊ में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा

जो मूर्ति अब तक पत्थर की थी आज वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी. जो लोग नीति, रीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त होते हैं। असम में मंदिर जाने से रोके गए राहुल गांधी बोले- आज एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कौन-कौन शामिल होने पहुंचा?

संघ प्रमुख मोहन भागवत
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी
सचिन तेंदुलकर
उमा भारती
एक्टर पवन कल्याण
निर्देशक सुभाष घई
एक्टर चिरंजीवी
कैलाश सत्यार्थी
अनू मलिक
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ
जैकी श्रॉफ
उद्योगपति और योगगुरु रामदेव
धीरेंद्र शास्त्री
अनिल कुंबले
अनुपम खेर
अभिनेत्री कंगना रनोट
विवेक ओबरॉय
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल