त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु दौरे के व्‍यस्‍त कार्यक्रम के बीच त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के लोगों को राज्यों के स्थापना दिवस पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने तीनों राज्यों के नागरिकों के सुख और समृद्धि की कामना की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर बधाई संदेश में कहा, त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं। कामना है कि यह दिन राज्य के अद्वितीय इतिहास और समृद्ध विरासत का कीर्तिगान करें। उन्होंने मेघायल के लोगों को दिए बधाई संदेश में कहा, मेघालय के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। मेघालय की अविश्वसनीय संस्कृति और वहां के लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर है। आने वाले समय में मेघालय प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों को भी बधाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर कहा, मणिपुर दिवस पर राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मणिपुर ने भारत की प्रगति में एक मजबूत योगदान दिया है। हमें राज्य की संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है। मैं मणिपुर के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।