तमिलनाडु में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण नहीं, प्रदेश के राम मंदिरों में विशेष पूजा से इनकार, भाजपा भड़की

रामलला की मूर्ति की मनमोहक तस्वीर आयी सामने, देखे आकर्षक तस्वीरें

चेन्नई । तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की अनुमति नहीं दी है। साथ ही प्रदेश के राम मंदिरों में विशेष पूजा से भी इन्कार कर दिया गया है। भाजपा की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह आरोप लगाया है। बता दें, तमिलनाडु में भगवान राम के करीब 200 बड़े मंदिर हैं।

प्रदेश की एमके स्टालिन सरकार ने इस तरह का आदेश जारी किया है। सीतारमण ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया। बता दें, मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और प्रदेश सरकार में मंत्री एमके उदयनिधि ने पिछले दिनों सनातन के खिलाफ बयान दिया था।

सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन के बयान

उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के खिलाफ कई बार आपत्तिजनक बयान दिए।
अयोध्या राम मंदिर पर उन्होंने कहा था कि हम उस जगह पर मंदिर का समर्थन कभी नहीं करेंगे, जहां पर मस्जिद को गिराया गया था।
उदयनिधि स्टालिन इससे पहले भी सनातन धर्म की तुलना मच्छर, डेंगू से कर चुके हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि सनातन धर्म को जड़ से खत्म करना है।