MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में बारिश के आसार, जानें- मौसम का पूरा हाल

Mp Weather Forecast News in Hindi, Mp Weather Forecast Latest News, Mp  Weather Forecast News

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश के मौसम में गुरुवार से फिर बदलाव देखा जा रहा है. तापमान में गिरावट की वजह से यहां हल्की सर्दी से लोग कंपकपाते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर की वजह से आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior), चंबल (Chambal) और रीवा (Rewa) में बादल छाए रहेंगे।

वहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

ग्वालियर-चंबल में बुधवार को दिन का तापमान 4.4 डिग्री तक लुढक़ गया, जबकि रायसेन (Raisen), बैतूल, भोपाल (Bhopal), धार (Dhar), नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी (Shivpuri), उज्जैन (Ujjain), दमोह, जबलपुर (Jabalpur), खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर (Sagar), सतना (Satna), सीधी (Sidhi), टीकमगढ़, उमरिया में में भी दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।

मध्य प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. इन जिलों में भिंड, दतिया, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिला शामिल हैं, जबकि ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा जिले में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. प्रदेश में तापमान की स्थिति पर नजर डाले तो सबसे सर्द रात पचमढ़ी की रही. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 25.4 रहा।

क्या रहा मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तापमान?

इसी तरह नौगांव का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 15.5, रीवा 28.2-15.5, रायसेन 29-17.8, धार 29.4-15, टीकमगढ़ 29.5-19.5, मलाजखंड 30-15.1, रतलाम 30.2-15, सागर 30.2-15.5, सतना 30.2-15.4, खजुराहो 30.4-14.8, गुना 30.5-15.6, नर्मदापुरम 30.6-16.1, सीधी 31.,-17.4, छिंदवाड़ा 31.4-15.6, उमरिया 31.4-18.3, बैतूल 31.5-15.2, नरसिंहपुर 32-17, खंडवा 32.1-14.4, सिवनी 32.2-16.4, खरगोन 32.4-14.4, मंडला 32.5-15.5 और दमोह का अधिकतम तापमान 32 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रहा।