अन्याय के खिलाफ संघर्ष में मजबूत ताकत बनकर उभरेगा इंडिया गठबंधन : राहुल गांधी

Rahul Gandhi | BJP-RSS only interested in power, working towards dividing  country: Rahul Gandhi - Telegraph India

कूचबिहार । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार के कार्यकाल में अन्याय के खिलाफ संघर्ष में विपक्ष का इंडिया गठबंधन बड़ी मजबूती के साथ उभरेगा।

राहुल गांधी की गत 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज 12 वे दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिले बशीरहाट में प्रवेश कर गयी। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीररंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर उन्होंने भाजपा से एकजुट होकर लड़ने की जरुरत पर बल दिया इंडिया गठबंधन पूरे देश में अन्याय से लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेता किंचित मतभेदों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लेंगे और भाजपा शासन में अन्याय के खिलाफ संघर्ष में यह गठबंधन मजबूत ताकत बनकर उभरेगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी यहां खगड़ाबारी चौक में एक खुली सभा को संबोधित करेंगे और फिर मां भवानी मोड़ से अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा तक लगभग 15 किलोमीटर तक मार्च करेंगे। वह 26 और 27 जनवरी को दो दिनों के आराम के बाद फिर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।