Ujjain Crime: उज्जैन में डबल मर्डर से मची सनसनी, BJP नेता और पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला, मौत

वरिष्ठ भाजपा नेता और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस  - senior bjp leader and his wife murdered with sharp weapon in ujjain-mobile

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन से शनिवार को सन्‍न कर देने वाली खबर आई। यहां के देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में उस समय सनसनी मच गई जब लोगों को पता चला कि पूर्व सरपंच और उनकी पत्नी की किसी ने घर में घुसकर हत्या कर दी है।

घटना की जानकारी तुरंत नरवर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। चूंकि मामला डबल मर्डर का था इसीलिए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

बताया जाता है कि देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में रहने वाले पूर्व सरपंच व भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में अकेले थे। तभी अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और उन्होंने रामनिवास और उसकी पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। घटनाक्रम की जानकारी आज सुबह जैसे ही नरवर थाना प्रभारी मुकेश जारदार को लगी तो उन्होंने तुरंत इस घटना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और एफएसएल की टीम पहुंची जो की जांच करने में जुटी हुई थी।

धारदार हथियारों से हुई हत्या

उज्जैन में डबल मर्डर होने की चर्चा सुबह से ही चारों ओर फैल गई थी जिसको लेकर अलग-अलग बातें भी कहीं जा रही थी। कोई कह रहा था कि दंपति को गोली मारी गई है तो कोई अन्य तरीके से इन्हें करने की बात कह रहे थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हत्याकांड धारदार हथियार से हुआ है। घटनास्थल पर कोई भी फायर नहीं हुआ है। लूट के बारे मे उन्‍होंने बताया कि अभी जांच चल रही है जिसके बाद में ही इस बारे में आगे कुछ कहा जा सकेगा।

मकान में लगे थे सीसीटीवी कैमरे

बताया जाता है कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस का मानना है कि कैमरे में कहीं ना कहीं आरोपी जरूर नजर आ रहे होंगे लेकिन अभी किसी ने इसके फुटेज देखे नहीं है। अगर इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मिलता है तो यह हत्याकांड को जल्द सुलझाया जा सकता है।

अकेले रहते थे दंपत्ति

बताया जाता है कि मृतक रामनिवास कुमावत के दो पुत्र हैं लेकिन उनके साथ गांव में कोई नहीं रहता था। पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि यह हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों को इसकी जानकारी थी कि दंपति घर में अकेले रहते हैं इसीलिए उन्हें आसानी से मार दिया गया।