भोपाल । उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवा से मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम में शनिवार सुबह सर्द हवा चली और हल्की बारिश हुई। भोपाल में शुक्रवार को सीजन की दूसरी सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले 20 दिसंबर को 8.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था।
मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले का कहना है कि जमीन से 12 किमी ऊपर पर चल रही जेट स्ट्रीम और उत्तर से आई बर्फीली हवा के कारण पूरा मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से कांप गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रात का पारा और गिर सकता है। बीती रात 3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ नौगांव (छतरपुर) सबसे ठंडा रहा। वहीं, प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे चला गया है। ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, गुना समेत आधे प्रदेश में कड़ाके की ठंड है। कोहरा छाने और पाला भी गिरने के आसार हैं, जिससे पत्तेदार सब्जियों की फसलों को नुकसान हो सकता है। बीती रात राजधानी इंदौर में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, ग्वालियर में 6.7, जबलपुर में 9.6 तथा उज्जैन में 11.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।