असम-मेघालय में बारिश की चेतावनी;अब तक 62 की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी

0
367

नई दिल्ली।पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश  और बाढ़ की वजह से कई राज्य बेहाल है. असम  और मेघालय में सबसे ज्यादा हालात खराब है. दोनों राज्यो में बाढ़  और बारिश की वजह से करीब 19 लाख से अधिक लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. त्रिपुरा की राजधानी अगरताल में बारिश का यह आलम है कि पिछले 60 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. दोनों राज्यों में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY